सोनो प्रखंड के अंतर्गत ग्राम घोड़वासालन में सोवाखन फीटर से आने वाले 11000 हजार कि मेन लाइन कि तार को बाराटांङ के कुछ ग्रामीणों के द्वारा लगातार एक सप्ताह से बार-बार तार काट दिया जाता है.फिर तार जोड़ने के लिए पांच हजार रुपए कि मांग किया जाता है. तार कि कनेक्शन कट जाने से घोड़वासालन ,पश्चिमी टोला पिछड़ी पूर्वी टोली के तीन ट्रांसफार्मर का बिजली अवरुद्ध हो जाता है.
गुरुवार को दर्जनों ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास जाकर विरोध जताया है. सभी लोगों का कहना है कि हमारे गांव में आने वाली 11000 हजार पावर सप्लाई का तार काट देने से हम लोगों का घर तक बिजली नहीं जा पहुंच पाती है.हम सभी लोग काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार तीन दिनों से हल्की बारिश होने से हम लोगों को घर में अंधेरा छाया रहता है.इससे आमजनों कि परेशानी झेलनी पड़ रही है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट