सोनो, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 151 वी जयंती के अवसर पर चरकापत्थर थाना क्षेत्र के थमहन गांव के मध्य विद्यालय परिसर में चरकापत्थर थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया।जिसमें एसएसबी के अधिकारियों व जवानों ने भी अपनी सहभागिता निभाई।इस मौके पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित व एसएसबी के अधिकारियों ने वृक्षारोपण का भी कार्य किया।
इस मौके पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित और स्वच्छ बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण प्रत्येक नागरिक को करनी चाहिए।उन्होंने युवाओं और ग्रामीणों को मौके पर बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी ने गांधी जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर,2014 को इस अभियान का आगाज किया था।भारत को स्वच्छ करने की परिवर्तनकारी मुहिम चलाई थी।
थानाध्यक्ष श्री पंडित ने कहा कि भारत को साफ-सुथरा देखना गांधी जी का सपना था।गांधी जी हमेशा लोगों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने को बोलते थे। वृक्षारोपण के दौरान चरकापत्थर थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित,एसएसबी के अधिकारी,जवान और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट