लक्ष्मीपुर, जमुई जिला बोरिंग ऑनर एसोसिएशन द्वारा रिंग बोरिंग का रेट बढ़ाने को 10 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया गया है. हड़ताल में शामिल एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि विगत 5 वर्षों से बिना बोरिंग का रेट बढ़ाए, हम लोग बोरिंग कर रहे हैं. लेकिन डीजल के दाम एवं पार्ट्स में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण हम लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसको लेकर एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है.
जमुई जिला बोरिंग ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर कुमार गुप्ता ने कहा कि पिछले 5 सालों से हम लोग ₹80 प्रति फीट में बोरिंग कर रहे हैं. जबकि इन 5 सालों के दौरान डीजल के दाम एवं पार्ट्स में बेतहाशा वृद्धि हो गई है,जिसके वजह से हमें नुकसान उठाना पड़ रहा है. वही एसोसिएशन के सचिव प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि 200 फीट तक ₹90 प्रति फीट, 200 से 250 फीट तक ₹100 प्रति फीट और 250 से 300 फीट तक ₹110 प्रति फीट रेट होना चाहिए. तभी हम लोग सुचारू रूप से बोरिंग का काम कर सकेंगे नहीं तो हमें मजबूरन हड़ताल जारी रखना पड़ेगा. इसी मामले को लेकर बिहार और झारखंड के लगभग 500 से ज्यादा बोरिंग ऑनर हड़ताल जारी रखे हुए हैं.
मनोहर कुमार गुप्ता अध्यक्ष,प्रमोद कुमार यादव सचिव, रोहित कुमार साह कोषाध्यक्ष, सुनील कुमार दीपक, मुरारी साह,प्रेम यादव,सुरेंद्र यादव, मंटू साह, उपेंद्र साह, पवन कुमार, शैलेंद्र कुमार यादव एवं कई बोरिंग ऑनर अपनी मांग को रखते हुए लक्ष्मीपुर के जिनहरा फुटबॉल मैदान में हड़ताल पर बैठे हुए हैं.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
देखें वीडियो,Jamui,ढाई एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट, खेती की अनुमानित कीमत एक करोड़