जमुई/चकाई,स्थानीय रेफरल अस्पताल में शनिवार को कोविड 19 टीकाकरण की शुरुआत उत्सवी माहौल में किया गया.विधायक सुमित कुमार सिंह ने अस्पताल के प्रवेश द्वारा पर लगे फीता को काटकर टीकाकरण कार्य का शुभारंभ किया गया . इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है.कोविड 19 का टीका देश मे बना और सुरक्षित है. टीकाकरण को लेकर अस्पताल को गुब्बारे लगा कर सजाया गया था. पहला टीका अस्पताल के सफाई कर्मचारी दिलीप मेहतर उर्फ लूटन को दिया गया.
jamui, कलरव, पहला राज्य पक्षी महोत्सव का दूसरा दिन, CM नीतीश कुमार ने किया पक्षी महोत्सव में शिरकत
सफाई कर्मचारी दिलीप ने उत्साह के साथ अपना टिकाकरण कराया.उसने बताया कि टीकाकरण को लेकर वह पहले से ही पूरी तरह तैयार था.उसे टीका लगाने को लेकर कोई भय नहीं है. मोके पर मौजूद रेफरल प्रभारी डॉ रमेश प्रसाद ने बताया कि सफाई कर्मचारी,एम्बुलेंस कर्मी,एएनएम, 50 की उम्र से नीचे के चिकित्सक एवं आंगनबाड़ी सेविका का टीकाकरण किया जाना है. पहले दिन 100 लोगों को टीका लगाया गया.
28 दिन के बाद इसका दूसरा डॉज दिया जाएगा.मोके पर जिलापार्षद गोविंद चौधरी, राजीव रंजन पाण्डेय,महेंद्र सिंह,चिकित्सक उमेश शर्मा, उपेन्द्र कुमार,अस्पताल प्रबंधक उपेन्द्र चौधरी,नोडल मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
jamui, कलरव,पक्षी महोत्सव का पहला दिन, 3 दिनों तक चलेगा महोत्सव