जमुई, गुरुवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड के सुदूर इलाका अदवरिया में सीआरपीएफ 215 बटालियन के द्वारा गरीबों के बीच कंबल साड़ी रेडियो मच्छरदानी सामानों का वितरण किया गया. इस मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट श्री मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस पब्लिक के बीच अच्छे संबंध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार इस तरह की योजना चला रही है.विगत कई दिनों से जबरदस्त ठंड मे वृद्धि होने के कारण गरीबों के बीच अदविरया मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर में कैंप लगाकर कई महिलाओं को साड़ी,शाॅल एवं पुरुषों को मच्छरदानी ,कंबल, रेडियो बांटा जा रहा है.
सीआरपीएफ 215 के ,द्वितीय कमान अधिकारी श्री ललन कुमार सिंह ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम लोगों की है. उसी प्रकार आप लोगों को भी जागरूक होकर अपने क्षेत्र में हो रहे किसी भी घटना की कोई सूचना हो तो हम लोगों को दें.तभी क्षेत्र से अपराध को हम लोग समाप्त कर सकते हैं. पुलिस पब्लिक के बीच अच्छे संबंध रहने के बाद ही कोई सफलता हाथ लगती है. इस मौके पर सीआरपीएफ 215 के कमांडेंट श्री मुकेश कुमार,द्वितीय कमान अधिकारी श्री ललन कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट श्री अरविंद कुमार रॉय एवं अश्वरिया मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक समाजसेवी एवं सैकड़ों अदविरया गांव के लोग मौजूद थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर के सुदूर इलाका अदवरिया में सीआरपीएफ 215 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कंबल और घरेलू सामान का वितरण
