लक्ष्मीपुर थाना में पदस्थापित थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने गुरुवार 11फरवरी को एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर पर जा कर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वदेशी तकनीक से आविष्कृत टीका लिया.उन्होंने टीका लेने के दरम्यान वैक्सीनेशन की निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर पर की गयी वैक्सीनेशन की समुचित व्यवस्था पर संतोष जताया. वहीं लक्ष्मीपुर के चिकित्सा प्रभारी धीरेन्द्र कुमार धुसिया ने बताया कि प्रथम चरण में इस वैश्विक महामारी जैसी बीमारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को स्वदेशी आविष्कृत टीका लगाया गया.जबकि दुसरे चरण में फ्रंटलाईन वर्कर्स को इसके दायरे में लाया गया है
देखें वीडियो,Jamui,ढाई एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट, खेती की अनुमानित कीमत एक करोड़
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रथम डोज का टीका लिए जाने की जानकारी देते हुए कहा है कि वे अन्य निर्धारित डोज भी पूरी निष्ठा के साथ लेगें.वहीं थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए टीका के साथ मास्क, समाजिक दूरी,सेनीटाइजर,स्वच्छता आदि का भी पालन किये जाने की बातें कही.
सुनील कुमार की रिपोर्ट