लक्ष्मीपुर प्रखंड इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण लक्ष्मीपुर प्रखंड स्थित साकल गांव की सड़क कीचड़युक्त हो गई है. जिससे ग्रामीणों व अन्य लोगों को इस मार्ग में वाहन से तो दूर पैदल चलने भी परेशानी हो रही है. कई लोग इस कीचड़ युक्त सड़क में गिरकर घायल भी हो चुके हैं.जबकि यह सड़क मार्ग सोलह सौ मीटर लंबी है. कई साल पूर्व इस पर मिट्टी और मौरंग डाला गया था.लेकिन इसके बाद इस सड़क पर किसी जनप्रतिनिधि या किसी पदाधिकारियों का ध्यान नहीं गया.
जिस कारण यह उपेक्षा का शिकार हो गया.वहीं लगातार हो रही बारिश से पूरी सड़क कीचड़युक्त हो गई है.लोगों को इस मार्ग से चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके सकल गांव के कई ग्रामीणों ने इस समस्या को दूर करने के लिए डीएम अवनीश कुमार सिंह, और लक्ष्मीपुर विडियो अतुल प्रसाद से इस सड़क की मरम्मती की गुहार लगाई है.
लक्ष्मीपुर से सुनील कुमार की रिपोर्ट
लखीसराय जिले के गांधी टोला में अपराधियों ने की बम बाजी