जमूई, मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक की एक महिला ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण करने को लेकर बीते 4 जनवरी को थाना में मामला दर्ज कराया था. लड़की की मां ने लखीसराय जिला के चानन थाना क्षेत्र के कुंदर गांव निवासी अनिल पासवान के विरुद्ध मलयपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने के साथ ही लड़की की बरामदगी की गुहार लगाई थी. लिखित आवेदन में महिला ने साथ ही बताया था कि उसकी बेटी घर से एक लाख रुपए नकद के साथ सोने की कानबाली तथा चांदी का पायल लेकर घर से निकली है.खोजबीन के क्रम में पता चला था कि कुंदर निवासी सुभाष पासवान के पुत्र अनिल पासवान ने उनकी बेटी को भगा ले गया.
घटना के 16 दिन बाद घर से फरार हुई लड़की ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. लड़की ने बताया कि मेरी उम्र 18 वर्ष है और मैं अपनी मर्जी से अनिल पासवान के साथ घर से शादी करने के नियत से भागी थी. मैं और अनिल पासवान एक दूसरे से प्रेम करते हैं हम लोग घर से भागकर दमन दीव गुजरात चले गए थे. वही हम दोनों ने एक मंदिर में विवाह किया है. मेरे घर वालों द्वारा मेरे पति अनिल पासवान के घर वालों पर दबाव बनाया जा रहा था. मेरी मां द्वारा थाने में लगाया गया आरोप गलत है. जिसके वजह से परेशान होकर आज मैंने मलयपुर थाना में खुद आकर आत्मसमर्पण कर दिया है.
इस मामले में मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पुलिस की बढ़ते दबिश की वजह से लड़की ने खुद ब खुद थाने में आकर आत्मसमर्पण कर दिया है.
कुमार नेहरू की रिपोर्ट