सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चौक बाजार सहित विभिन्न जगहों पर लाँक डाउन के दौरान दुसरे दिन भी पुलिस प्रशासन ने मुस्तैद हो कर फ्लैग मार्च करते हुए दुकानें बंद कर दी गई है. आगे बताते चलें कि बिहार सरकार के निर्देश पर दिनांक 05/05/2021 से दस दिन की लॉकडाउन की घोषणा के बाद प्रशासन पूरी तरह से सकते में आ गई है. पुलिस बल जवानों के द्वारा घुम घुम कर सड़कों पर नजरें गड़ाए हुए देखे गए, शायद किसी कि दुकानें नहीं तो खुली हुई है. लॉकडाउन के दौरान बाजार सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर एक जगह पर दो से अधिक लोगों को जमा होने या वेवजह घुमने पर सक्त पावंदी हैं.
बिहार सरकार द्वारा निर्देशित क्षेत्र के सभी प्रशासन ने सारी दुकानें को बंद करने का आदेश दे दिया गया है. यहां तक की सड़कों पर किसी भी तरह का भीड़ भाड़ या बिना बजय घुमने वाले के साथ सख्ती से निपटा जाएगा.कल से हुए इस लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ममता प्रिया , अंचलाधिकारी अनिल चौबे,सोनो थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम, चरका पत्थर थाने अध्यक्ष राजाराम कुमार शर्मा, प्रखंड संखिकी पदाधिकारी संजय कुमार, सोनो थाने के एसआई उपेंद्र कुमार सिंह , एसआई जितेंद्र देव दीपक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. सभी दुकानदारों सहित ग्रामीणों को निर्देश दिया गया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोई भी व्यक्ति अगर बेवजह सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई दिया तो उसके साथ प्रशासन सख्ती से निवटेगा.
साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दिया गया कि जरूरी दुकानों को छोड़ कर अगर कोई भी दुकानदार सरकारी नियमों का उल्लंघन करता है , तो उस की दुकानें को सील कर दी जाएगी,जुर्माना भी लगाया जाएगा. सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें उस मुताबिक जो भी दुकान खोलने का समय बताया गया है,उसी हिसाब से समय पर दुकानें खोलें और समय पर बंद कर दें.
योगेंद्र प्रसाद और कुंदन के रिपोर्ट