लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और बिहार प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. बैठक में करोना के साथ साथ बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारीयों पर भी चर्चा हुई. पार्टी के तमाम सांसद और विधायक भी इस में मौजूद रहे.
लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने कहा कि, “लोक जनशक्ति पार्टी नवम्बर 2019 से ही बिहार की सभी 243 सीट पर तैयारी कर रही है. इसका मक़सद सभी 243 सीट पर एन॰डी॰ए॰ प्रत्याशियों की जीत को सुनिश्चहित करना है.लोजपा संगठन का अधिकतम लाभ हमारे गठबंधन को मिले यही हमारा लक्ष्य है. ”
इसके साथ ही चिराग पासवान ने बताया कि,पिछले साल नवम्बर में पार्टी के स्थापना दिवस पर 50 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य पार्टी ने रखा था।COVID-19 के कारण 50 लाख का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया लेकिन 31 लाख नए सदस्यों जोड़ने में पार्टी कामयाब रही।अब पार्टी पूरी तरह से नए लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तैयार है.