जमुई, लोजपा के युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह द्वारा जमुई जिला अन्तर्गत लक्ष्मीपुर प्रखंड के ग्राम नवकाडीह में जरूरतमंदो के बिच खाद्य सामग्री जैसे चावल, आलु, नमक, फड़ी आदि का वितरण विगत मंगलवार को किया गया. कोरोना संक्रमण के वजह से पूरे देश में गरीबों की हालत खस्ताहाल होती जा रही है.बिहार मे कोरोना संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर दूसरे राज्यों की अपेक्षा काफी ज्यादा दिनों तक लॉकडाउन प्रभावी रहा. जिसके वजह से यहां के आम मजदूर, गरीब परिवारों के बीच आमदनी का स्रोत लगभग ठप पड़ गया है,उनके पास रोजी-रोटी तक के लाले पड़ गए हैं।
ऐसे समय में लोजपा के युवा प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह के द्वारा कोरोना संक्रमण के फैलाव के शुरुआत से ही आम गरीब मजदूरों को हर संभव मदद पहुंचाने का कार्य तत्परता से कर रहे हैं. उनके द्वारा प्रदेश के अलग-अलग जगहों में गरीब और असहाय लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जाता रहा है ।विगत मंगलवार को उन्होंने लक्ष्मीपुर प्रखंड के नवकाडीह ग्राम में राहत सामग्री का वितरण किया गया। वितरण के दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए, इस लॉकडाउन में कामकाज ठप पड़ जाने के वजह से गरीब परिवारों को अपनी आजीविका चलाने में कठिनाई हो रही थी, ऐसे मे निस्सहाय परिवारों को चिन्हित कर उनके बीच राहत सामग्री के रूप में अनाज मुहैया कराया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि मानवीय दायित्व का निर्वहन करने के उद्देश्य से मेरे द्वारा यह छोटा सा प्रयास किया गया है।
इस मौके पर राष्ट्रदीप सिंह युवा प्रदेश महासचिव लोजपा के साथ युवा लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ मंडल, अजय दास, श्रवण मंडल ,चंदन सिंह,रंजीत दास एवं दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।