नई दिल्ली ,लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद महबूब अली कैसर ने मीडिया को खुला पत्र लिखा और प्रमुख दैनिक अखबार दैनिक जागरण में छपे खबर का खंडन किया. उन्होंने कहा दैनिक जागरण में छपी खबर का लोक जनशक्ति पार्टी खंडन करती है। लोजपा के सभी सांसद पार्टी के विचारों व बिहार 1st बिहारी 1st विजन के साथ है।पार्टी के सभी सांसदों की निष्ठा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान जी के साथ हैं।आदरणीय चिराग पासवान जी ने मुझे पार्टी से दो बार लोकसभा जाने का अवसर दिया और पार्टी में सम्मान दिलाया है।मैं 2014 से पार्टी के साथ जुड़ा था तब से अभी तक पार्टी के संगठन को मज़बूत बनाने के लिए कार्य कर रहा हूँ।इस तरह की खबरों से मेरे जैसे निष्ठावान कार्यकर्ता की सामाजिक निंदा होती है। आप सभी अख़बार के साथीयों से विनम्र निवेदन है की पार्टी के निष्ठावान साथीयो पर कोई भी अनुचित खबर लिखने से बचे।
संवाददाता मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट