जमुई/चकाई,बुधवार को राज्य सरकार के जल संसाधन सह पथ निर्माण मंत्री संजय झा द्वारा आयोजित वर्चुअल मीटिंग में विधान पार्षद सह जदयू नेता संजय प्रसाद ने चकाई विधानसभा सहित जमुई जिले के विभिन्न स्थानीय समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया और मंत्री से जल्द समस्या के निदान की मांग की । इस संबंध में विधान पार्षद ने बताया कि उन्होंने बंद पड़े बरनार जलाशय योजना , चकाई प्रखंड के कियाजोरी पंचायत के पुनासी जलाशय योजना के विस्थापित परिवारों को अविलंब सरकारी सहायता दिलाने , मांगो बंदर एवं चाछो पुल जो काफी समय से क्षतिग्रस्त पड़ा है उसकी शीघ्र मरम्मत कराने एवं अपर क्यूल नहर के नवीनगर तक कच्ची सड़क को पक्की करण रोड कराने की मांग की. इसके साथ ही कई स्थानीय समस्याओं से भी मंत्री को अवगत कराया गया. मंत्री ने इस दौरान वर्चुअल मीटिंग में भाग ले रहे भागलपुर एवं मुंगेर प्रमंडल के प्रमुख कार्यपालक अभियंता को इस संबंध में अविलंब जांच कर कार्य करने का निर्देश दिया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट