चकाई/जमुई,देश मे कोरोना की तीसरी लहर से निबटने के लिए कोरोना मरीजों के इलाज के लिए उपयोगी सामग्री उपकरणों की कमी को देखते हुए स्वंयसेवी संस्था वर्ल्ड विजन ने प्रखंड में एक मात्र कोविड केयर सेंटर घोरमो में पहुंचकर उपयोगी उपकरण डोनेट किया. उपयोगी उपकरण डोनेट किये जाने से अब कोविड केयर में कोरेना मरीजों के इलाज में काफी मदद मिलेगी. रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकिस्तक डॉ सुशील कुमार ने बताया कि स्वयंसेवी संस्था वर्ल्ड विजन के पदाधिकारियों के साथ जरूरी उपकरण लेकर कोविड केयर पहुंचे और उपकरण सौंपा. प्रखंड आशा प्रबंधक सुनील प्रसाद एवं अस्पताल प्रबंधक उपेन्द्र चौधरी ने संस्थाकर्मियो से उपकरण रिसीव किया. प्रखंड आशा प्रबंधक श्री प्रसाद ने बताया की वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा कोरेना मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर को 10 ऑक्सीजन कंसेंटेटर, सेनिटाईजर,10 पल्स ऑक्सीमीटर,मास्क,पीपीई कीट, हआदि उपकरण डोनेट किया गया है. मोके पर केयर इंडिया के प्रबंधक मो0 अज़हरुद्दीन,फार्मासिस्ट अनूप तिवारी,राकेश कुमार सहित संस्था के कई लोग शामिल थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट