झाझा, बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आवाहन पर जिला जमुई के विस्तारित शिक्षा कर्मियों ने ऑडियो वीडियो एवं नुक्कड़ सभा के माध्यम से माध्यम से जमुई सिकंदरा झाझा एवं चकाई विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न चौक चौराहों पर मतदाताओं से जनविरोधी सरकार के खिलाफ मतदान करने की अपील किए।
शिक्षकों ने सरकार पर शिक्षा शिक्षक,छात्र ,किसान ,मजदूरों, एवं बेरोजगार नौजवानों के प्रति सरकार की संवेदनशीलता को उजागर किया। अभियान के नेतृत्व कर रहे महासंघ के प्रांतीय संयोजक श्री राज किशोर प्रसाद ”साधु“ ने कहा की 715 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों कर्मी 40 वर्षों से सेवा दे रहे हैं. फिर भी सरकार अनदेखी करते हुए अपने हाल पर मुझे मरने पर विवश कर दिए हैं।
जिसके कारण उठकर शिक्षको ने जुल्मी सरकार को हटाने का संकल्प लिया जिसके तहत पूरे बिहार के सभा क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। सभा को संबोधित करने वाले अध्यक्ष रामनरेश पांडे, शेखपुरा जिला के दीपक कुमार, सिकंदरा के धीरेंद्र प्रसाद, जमुई के प्रभाकर मोदी, मनोज कुमार सिंह, झाझा के युगल प्रसाद यादव, मणिकांत झा, सुनील सिंह, चकाई के जय कृष्ण झा ,पुरुषोत्तम पांडे , आदि।
डब्लू कुमार की रिपोर्ट