सोनो,इन दिनों सोनो प्रखंड क्षेत्र में बालू माफियाओं के चहलकदमी से नौनिहालों के सुरक्षा पर ग्रहण लगता दिख रहा है. मामला औरैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय से जुड़ा है, जहां के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के सुरक्षा की मांग की गई है.
विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार आर्या ने बताया कि, बर्नार नदी से हो रहे बालू उत्खनन के लिए स्कूल मार्ग से ही वाहनों का आवागमन किया जाता है. जिससे बच्चे असुरक्षित महसूस करते हैं. उन्होंने बताया कि, लगातार वाहनों के आवागमन से बच्चे कभी भी अनजाने में वाहन के चपेट में आ सकते हैं.काफी समझाने बुझाने के बाद भी ट्रेक्टर वाहन चालक इस मार्ग से आवागमन करना नहीं छोड़ रहे. विद्यालय प्रधानाध्यापक ने स्थानीय प्रशासन से इस दिशा में उचित कार्रवाई करते हुए बच्चों के सुरक्षा की गुहार लगाई है.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट