लछुआड़ थाना क्षेत्र में इन दोनों शराब की खेल कुछ इस तरह खेला जा रहा है। प्रतिदिन पुलिस के हाथों कई लीटर शराब के साथ साथ तस्कर भी गिरफ्तार हो रहे हैं। हालांकि पुलिस की कार्यवाही भी लगातार शराब माफियाओं की कमर तोड़ रही है। जिसके बावजूद भी शराब माफिया शराब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। हद तो तब हो गया जब शराब बनाने का कार्य मध्य विद्यालय लछुआड़ भवन के दीवाल से सटे शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले गुड महुआ एवं अन्य सामान को पुलिस ने जप्त कर लिया। जिसके बाद यह मामला सामने आया।
जानकारी के अनुसार लछुआड़ मध्य विद्यालय भवन के पीछे दीवाल से सटे शराब बनाने का कार्य चल रहा था। ग्रामीणों एवं शिक्षक के सहयोग से लछुआड़ थाना को जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर लछुआड़ थाना के पुलिस ने शराब को बनाने में उपयोग होने वाले सभी वस्तुओं को साथ ले गया एवं महुआ गुड़ का विनष्ट कर दिया गया। इससे यह प्रतीत होता है कि शराब माफिया पर जितना भी शिकंजा कसा जाए परंतु वह शराब बनाने को है कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अब विद्यालय परिसर में भी शराब बनाने का कार्य किया जाने लगा है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हो पाया है।