सोनो प्रखंड बीआरसी भवन में गुरुवार को विद्यालय से बाहर नामांकित बच्चों को विद्यालयों से जुड़ने के लिए चार दिवसीय परीक्षण शिक्षकों को दिया गया. उपस्थित सभी विद्यालय की शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए कहा गया कि ऐसे बच्चे जो विद्यालय से बाहर रहते हैं. जिनका विद्यालय में नामांकन है, उसे घर घर जाकर छात्र व उसके अभिभावकों से संपर्क कर उसे विद्यालय मैं उपस्थिति कराकर उसे शिक्षा दें.
शिक्षा विभाग के द्वारा गाइडलाइन को लेकर चार दिवसीय प्रशिक्षण में 62 शिक्षकों की उपस्थिति में प्रशिक्षण के जरिए कहा गया कि विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार उसमें पढ़ाई के प्रति रुचि समझे, साथ ही शिक्षकों से कहा गया कि आप विद्यालय में बच्चों के साथ प्यार भरा स्वभाव अपनाते हुए उन्हें शिक्षण के प्रति जागरूक करें. नामांकन की बच्चे को विधालय में उपस्थिति करा कर उसे शिक्षा देकर उसकी भविष्य की उज्जवल करें.
इस मौके पर उपस्थित राजीव कुमार, विकास कुमार, जयप्रकाश कुमार, संतोष मिश्रा, शशि शेखर सुमन, विष्णु देव पासवान, राजेश कुमार ,अमर कुमार, रंजीत कुमार, नविंद्र कुमार, मनोज कुमार राम समेत शिक्षक उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट