सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय सबलबीघा के नवनिर्मित भवन का दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी, सबलबीघा पंचायत के मुखिया अंजनी कुमार मिश्र, जिला परिषद सुनील पासवान, लछुआड़ थाना अध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद थे। यह आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कहा कि सरकार के महत्वकांक्षी योजना के तहत छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति जागृति आई तथा सभी क्षेत्रों में छात्र छात्राएं जागरूक हो रहे हैं।
नवनिर्मित विद्यालय के उद्घाटन में छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर अतिथियों का विशेष स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने कहा कि बच्चे की पढ़ाई के लिए आकर्षक भवन सरकार के द्वारा लगातार बनाए जा रहा है। जिसमें बच्चे अपने पठन-पाठन का कार्य सही ढंग से कर सके। वहीं उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का भविष्य बनाने का दायित्व बनता है। इस दौरान मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि घनश्याम राम, प्रधानाध्यापक कृष्णनंदन प्रसाद, शिक्षक ललित नारायण, अरुण कुमार, राजेश पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चे एवं ग्रामीण मौजूद थे।
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट