बरहट प्रखंड अंतर्गत संचालित प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर , प्लस टू उच्च विद्यालय कटौना ,एवं प्लस टू उच्च विद्यालय देवाचक के सभागार में रविवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक अध्यक्ष सह विधायक श्रेयसी सिंह के अध्यक्षता में की गई। बैठक में प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर के विद्यालय प्रभारी द्वारा विद्यालय के कार्य योजना की जानकारी देते हुए क्षतिग्रस्त भवन तथा बाउंड्री की मरम्मति पर चर्चा की गई। विधायक ने सदस्यों के साथ स्कूल भवन का मुआयना कर क्षतिग्रस्त भवन एवं बाउंड्री बनवाने की बात कही।वहीँ बिद्यालय के प्रभारी द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिए विधायक मद से पुस्तक की मांग की गई।
जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि विधायक मद की राशि से स्कूल में किताब दी जाएगी। प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़वा कटौना में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि उत्क्रमित विद्यालय से लेकर प्लस टू विद्यालय तक घोषणा तो कर दी गई किंतु आज तक विद्यालय का अपना भवन नहीं हो पाया। इसके साथ ही शिक्षकों की कमी तथा बेंच डेस्क की भी व्यवस्था नहीं है । विधायक ने शिक्षक की समस्या को देखते हुए कहा की शिक्षा पदाधिकारी से बातचीत कर जल्द ही शिक्षकों की समस्या को दूर कर दी जाएगी।इधर प्लस टू उच्च विद्यालय देवाचक में विधायक एवं सचिव की उपस्थिति में ग्रामीणों ने नाइट गार्ड के रूप मेें राजू यादव नामक व्यक्ति के नाम पर मुहर लगा दी। इसके साथ ही मांझी टोला में ग्रामीणों की मांग पर पीएचडी विभाग को अनुशंसित आवेदन देकर चापाकल लगवाने की बात कही। मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट