सोनो, बिहार सरकार के विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोमवार को लिपटवा घाट पुल का कार्यारंभ करते हुए क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि बतौर निर्दलीय प्रत्याशी आप लोगों का जिस तरह प्यार और सहयोग मिला, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है. सूबे ही नहीं देश में चकाई को एक अलग पहचान दिलाई है. अब आपकी समस्याओं को दूर करना हमारा कर्तव्य है. सोनो के इस लिपटवा पुल को लेकर वर्षों से सिर्फ राजनीति ही होती आ रही है. जनप्रतिनिधियों में इसके शिलान्यास को लेकर होड़ सी मच गई थी, लेकिन पुल का कोई काम नहीं हुआ. मार्च में तकरीबन बीस करोड़ की लागत के इस पुल का पहले टेंडर करवाया. आज इसका कार्यारंभ करते हुए एक सुखद अनुभूति हो रही है.
यह पुल बन जाने से दर्जनों गांव को लाभान्वित होंगे पुल नहीं रहने से काफी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. बरसात के मौसम में प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए 15 से 20 किलोमीटर दूरी तय करने के बाद प्रखंड मुख्यालय पहुंचते थे.लेकिन यह पुल बन जाने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.यह पुल माननीय सांसद चिराग पासवान जी के द्वारा 2015 में शिलान्यास किया गया था,लेकिन नहीं बन पाया.
मंत्री ने बीडीओ ममता प्रिया को क्षेत्र के लोगों को राशन कार्ड, इंदिरा आवास आदि समस्याओं के निराकरण के लिए पंचायत वार शिविर लगाने का निर्देश दिया. मौके पर चंद्रशेखर सिंह, रंजीत विश्वकर्मा, कौशल सिंह, ईदो अंसारी, मन्नान अंसारी, लालू यादव, फकीरा राम, मनोहर विश्वकर्मा, राजेंद्र दास, इकबाल रहमान, प्रभु यादव, बालमुकुंद मंडल आदि मौजूद थे.कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रजीत सिंह ने किया.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट