बरहट/जमुई, प्रखंड में अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बरहट व मलयपुर पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई. फ्लैग मार्च पाडों,गुगुलडीह,बरहट,बरियारपुर, देवाचक,मलयपुर बाजार सहित विभिन्न बाजारों से होकर निकला. मलयपुर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार व बरहट थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार ने बताया कि एसपी डा.शौर्य सुमन के निर्देश पर बरहट में अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से फ्लैग मार्च निकाला गया है.
इस फ्लैग मार्च में दोनों थानों की पुलिस कर्मी सहित 215 बटालियन सीआरपीएफ बरहट के जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि कुछेक अराजक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इस फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया है, कि अगर वह अमन, शांति सहित सौहार्द और भाईचारा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने प्रखंड वासियों से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में किसी भी संदिग्ध वस्तु और संदिग्ध व्यक्ति को देखे जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें. पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है.
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट