जमुई, चकाई- देवघर मुख्य मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना अंतर्गत माधोपुर बाजार के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन से कुचलकर कर एक 70 वर्षिय वृद्ध महिला की मौत हो गई.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 333 को जाम कर दिया. माधोपुर गांव निवासी तारा देवी रविवार की सुबह घर से सड़क के दूसरी तरफ किसी काम से जा रही थी. इसी दौरान चकाई की ओर से तेज रफ्तार में आ रही मालवाहक पीकअप वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.ग्रामीणो ने बताया कि पिकअप ने पहले महिला को ठोकर मारी.ठोकर से सड़क पर गिरी महिला को पिकअप ने कुचल दिया.कुचलने से मौके पर ही महिला की मौत हो गयी.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को कब्जे में लेकर एक कमरे में बंद कर दिया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे महिला के परिजनों एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर चकाई – देवघर मुख्यमार्ग को जाम कर दिया.जाम में शामिल ग्रामीण व मृतक के परिजन को मुआवजा दिये जाने एवं सड़क में स्पीडब्रेकर की व्यवस्था करने की मांग कर रहे थे. जाम करीब ढाई घंटे तक रहा. देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पाकर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह, एसआई शशिभूषण सिंह बीएमपी और सैप जवानो के साथ मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझ बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की.
विज्ञापन
लेकिन मौके पर ही मुआवजा की राशि देने की मांग पर अड़ गए.वही पुलिस द्वारा पिकअप चालक को कब्जे में लेकर थाना ले जाने का विरोध करते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेर लिया और मुआवजा दिए जाने के बाद ही चालक को थाने ले जाने की मांग करने लगे.जिससे मौके पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गयी.बाद में मौके पर पहुंचे बीडीओ के प्रतिनिधि एवं चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष बृजभूषण ने परिवारिक लाभ के मृतेक के आश्रित परिजन को बीस हजार रुपये नगद उपलब्ध कराकर जाम समाप्त करवाया.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
jamui, कलरव, पहला राज्य पक्षी महोत्सव का दूसरा दिन, CM नीतीश कुमार ने किया पक्षी महोत्सव में शिरकत