बरहट:-शराब के नशे में धुत होकर अप सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन में हंगामा कर रहे चार यात्रियों को जमुई जीआरपी पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार यात्रियों की पहचान बेगूसराय जिले के चंद्रपुरा वार्ड नं 10 के निवासी पुनीत कुमार पिता रंजीत कुमार सिंह एवं चंद्रपुरा वार्ड नं 13 के निवासी राजेश कुमार सिंह पिता नन्दकिशोर सिंह वहीं चंद्रपुरा वार्ड नं 16 के निवासी बिटटू सिंह पिता स्व दयानंद सिंह के अलावे लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 10 निवासी धर्मजीत कुमार पिता शैलेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि ये सभी यात्री अप सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के पिछला जनरल डिब्बा में शराब के नशे में धुत होकर यात्रा कर रहा था। डिब्बे में बैठे यात्रियों के साथ हंगामा कर परेशान कर रहा था। इसकी सूचना डिब्बे में बैठे यात्रियों के द्वारा जमुई जीआरपी को दी गई। ट्रेन जैसे ही जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आकर लगी ।वहीं ड्यूटी में तैनात जीआरपी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर हंगामा कर कर रहे चारों यात्री को हिरासत में ले लिया।उसके बाद एनालाइजर मशीन से जांच की गई तो चारों यात्री शराब के नशे में धुत पाया गया। उसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में जमुई जीआरपी थाना अध्यक्ष अशोक साह कहते हैं कि शराब के नशे में 4 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया जिससे की पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।