बरहट थाने की पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार सर्च अभियान जारी है। रविवार को बरहट थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाांझीपियार गांव में जांच अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस ने कोडासी गांंव में जमीन के नीचे दबा प्लास्टिक के 30 गैलन में फुला जावा महुआ पाया जिसे ग्रामीणों की उपस्थिति में नष्ट किया। हलांकि इस दौरान माफिया पुलिस के हाथ नहीं लगे । सूत्रों की मानें तो बरहट के जंगली क्षेत्रों से अवैध देशी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है। यहां से शराब तैयार होकर बड़े पैमाने पर बरहट सहित अन्य जगहों पर सप्लाई किया जाता है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा बराबर इन जंगलों में सर्च अभियान चलाकर शराब भट्टी व फुला जावा महुआ को नष्ट किया जा रहा है ।
जंगली इलाकों में फल फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार
सूत्रों की मानें तो बरहट के जंगली ईलाकों में अवैैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है। यहां शाम ढलते ही खाने पीने का दौर शुरु हो जाता है। जंगली ईलाका के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण देर शाम पुलिस भी वहां जाना गंवारा नहीं समझती। यही कारण है कि शाम ढलते ही पीने वाले इन अड्डों पर पहुंच जाते हैं। यही कारण जंगली ईलाके में अवैध शराब का कारोबार आज तक बंद नहीं किया जा सका। इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद कहते हैं कि थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में जांच अभियान चलाया जा रहा है। बाांझीपियार गांंव से पुलिस ने करीब 30 गैैैलन फुला जावा महुआ को नष्ट किया।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट