बरहट,पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार मलयपुर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका नारोकोल और पचरुखी के जंगलों में शराब माफिया के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। अभियान में खोजी कुत्ते के सहारे नारोकोल के जंगल में शराब माफियाओं के द्वारा जमीन के नीचे दवा कर रखे गए दो बड़े प्लास्टिक के गैलन में रखे 100 किलो फूला हुआ जावा महुआ बरामद किया। जिसे की जंगल में ही नष्ट कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने दो शराब की भट्टी को भी नष्ट किया। हालांकि एक भी शराब माफिया पुलिस के हाथ नहीं लगी। स्थानीय लोगों की माने तो जमुई लखीसराय सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण जंगली क्षेत्रों में अवैध रूप से देसी शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जाता है। जिले के साथ-साथ लखीसराय जिले के लोग भी जंगल के रास्ते पहुंच जाता है। इस दौरान पुलिस ने कई शराब तस्कर गिरफ्तार भी किया है। इसके बाबजूद भी अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं हो पाया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका नारोकोल ओर पंचरुखी के जंगलों में शराब माफियाओं के द्वारा देसी शराब बनाया जाता है। पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देशानुसार विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी दौरान दो बड़े प्लास्टिक के गैलन से 100 kg फूला हुआ जावा महुआ बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया।धंधे में संलिप्त लोगों की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। अभियान में प्रशिक्षु एसआई सिंपी कुमारी, एसआई मनोज कुमार के अलावा पुलिस के जवान मौजूद थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट