सिकन्दरा प्रखंड अंतर्गत कर्मा गांव में 9 दिवसीय श्री श्री 1008 सहस्त्र चंडी महायज्ञ का शुक्रवार को कलश जल यात्रा से शुभारंभ किया गया है. जिसमें 501 महिलाएं एवं कुवारी कन्याओं ने सिर पर कलश लिए कर्मा यज्ञ स्थल से निकल कर सिकन्दरा मुख्य चौक होते सिकन्दरा बजार के रास्ते नवाबगंज के समीप बहुवार नदी घाट पहुंची. जहां पर पधारे आचार्य पंडितो के साथ मंत्रोच्चार के साथ जल भरणी का कार्यक्रम कराया. गाजे बाजे के साथ यह कार्यक्रम किया गया जल भरने के बाद बाद मिशन पुरनी चौक के रास्ते कलश यात्रा पुनः कर्मा यज्ञ स्थल पहुँचा.
बता दे कि सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन कर्मा गॉव के द्वारा बड़ी धूम धाम से किया जा रहा है. यह यज्ञ 5 मार्च से लेकर 13 मार्च तक चलेगा. जिसको ले कर शुक्रवार की सुबह गाजे बाजे व घोड़े रथ सहित कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसमें क्षेत्र सहित दूर दराज गांवों के पुरुष, महिलाएं सहित साधु संत व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.कलश शोभायात्रा में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान लखीसराय के दीयारा क्षेत्र से लाए गए दर्जनों घोड़े ने शोभायात्रा में चार चांद लगा दिया.
वही काफी संख्या में युवा अपने अपने हाथों में पताखा लिए जय श्री राम के नारे लगाते हुए ढोलक की घुन पर थिरकते नजर आए. कलश लेकर चलने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न जगहों पर युवा एवं स्थानीय लोगों के द्वारा नींबू पानी, शरबत पिलाने का नेक कार्य कर रहे थे. कलश शोभा यात्रा कुल 12 किलोमीटर तक चला।वही कलश यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक, अवर निरीक्षक ज्योति प्रकाश, विजेंद्र कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक राज किशोर पासवान सहित दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष जवान शामिल थे.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट