सोनो झारखंड गिरिडीह जिले के तीसरी के संगें दोनों भाई चंदन बरनवाल व अंशु बरनवाल को निर्मम हत्या खैरा थाने के अंतर्गत मनवा जंगल में कर दी गई थी. यह मामला पूरे देश के व्यवसायी समुदाय मे जोड़ पकड़ता जा रहा है. खैरा थाना की पुलिस व तिसरी थाने कि पुलिस कि लापरवाही कार्यशैली पर भी सवाल उठने शुरू हो गए. इस कांड के दो दोषी व्यक्ति को जमुई पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में गिरफ्तार कर ली गई है.
संगे दोनों भाई की न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को सोनो बाजार धर्मशाला से चौक से लेकर पूरे बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च में शामिल बरनवाल समाज के लोगों ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कठोर से कठोर सजा दी जाए. जिससे हमारे बरनवाल समाज के सभी व्यवसाई लोग सुरक्षित महसूस कर सकेंगे. बरनवाल समाज के द्वारा पुलिस पदाधिकारी से मांग करती है कि इसमें जो भी दोषी हो उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो.
कैंडल मार्च को सफल बनाने में बरनवाल समाज के अध्यक्ष अवधेश बरनवाल, विवेक बरनवाल, संजय बरनवाल, रितेश वर्णवाल, विजय बरनवाल ,गौतम बरनवाल , उमेश बरनवाल,सुशील बरनवाल, पंकज आजाद, प्रेम बरनवाल, सोनू बरनवाल प्रमोद बरनवाल, नंदलाल बरनवाल, नीतीश बरनवाल, अजय बरनवाल, अशोक बरनवाल, अभिषेक बरनवाल समेत प्रबुद्ध वर्णवाल समाज की लोग मौके पर उपस्थित थे.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट