झाझा विनोद यादव उर्फ फुटल कपार के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर झाझा में लोकडॉन अवधि से संध्या 7:00 बजे भोजन वितरण किया जा रहा है. स्टेशन परिसर में साफ सफाई को लेकर जन संघर्ष मोर्चा संयोजक विनोद यादव उर्फ फुटल कपार बुधवार को लिखित आवेदन स्वास्थ्य निरीक्षक संजीत कुमार को देने पहुंचा. परंतु संजीत कुमार आवेदन लेने से इनकार किया और उन्होंने कहा सरकार के पास पैसा नहीं है रेलवे घटा में जा रही है. टेंडर नहीं निकाल रही है साफ-सफाई नहीं हो सकता. आगे कहा बिना परमिशन अब लंगर चला रहे हैं आपके ऊपर कारवाई होगा.
जन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता एवं विनोद यादव आपत्ति जताते हुए स्टेशन प्रबंधक को आवेदन दिया. काफी हो हल्ला एवं आवेदन देने के बाद स्टेशन परिसर को साफ सफाई किया गया. परंतु बेतुका, बेबुनियाद बात करने वाले स्वास्थ्य निरीक्षक के ऊपर कार्यवाही नहीं हुआ. जिसको लेकर जन संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मनोज ठाकुर, दीपक कुमार, महेश कुमार, पवन कुमार, मुकेश कुमार, साजन लाल यादव, नीतीश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
झाझा से सोनू कुमार की रिपोर्ट