महर्षि योगानंद जी महराज ने लोगों से विश्व शांति और भाईचारे के विचार को ग्रहण करने का दिया संदेश
सोनो, प्रखंड के लोहा पंचायत के हरिहरपूर गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का 6वें बार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. स्वामी महर्षि योगानंद जी महराज ने विश्व शांति और भाईचारे के लिए संतो के विचार को अपने भीतर ग्रहण करने के लिए संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भक्ति मार्ग बहुत ही सुलभ मार्ग है, जिसे ध्यान साधना पूर्वक ईश्वर की प्राप्ति और जन्म मरण से मुक्ति पाया जा सकता है. सत्संग का आयोजन में कई अन्य संतों के द्वारा प्रवचन भजन से लोगों को धर्म पथ पर चलने का संदेश दिया.
इस दौरान सत्संग के आयोजन मैं मुख्य रूप से अरविंद कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, कंचन देवी, बबलू कुमार यादव, संजय कुमार यादव, गोपाल साह,सुनील बर्णबाल, मिट्ठू यादव, बलदेव मंडल, बैजनाथ यादव समेत दर्जनों लोगों ने आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया.
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट