लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय के मैदान में नव वर्ष सोहराय मिलन समारोह का आयोजन हुआ. जिसके आयोजन कर्ता संथाल समाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति लक्ष्मीपुर एवं बरहट के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि लक्ष्मीपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख मनोरमा देवी संथाल सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष रामजी मुर्मू प्रखंड परगना नारायण हेमराम शामिल हुए.कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख मनोरमा देवी ,रामजी मुर्मू, अरुण हसदा ,नारायण हेम राम ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया.
समारोह को संबोधित करते हुए रामजी मुर्मू ने कहा कि हम आदिवासी को जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए हमें शिक्षित होना होगा. तभी हम अपने हक और अधिकार के लिए सरकार से लड़ सकते हैं. बरहट से आए कृष्णा हेंब्रम ने कहां की हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम करते रहना चाहिए. नारायण हेंब्रम ने कहा कि सोहराय जैसे महान पर्व के लिए सरकार से 5 दिनों के अवकाश की मांग की जाएगी और सरकार भी हमारी संस्कृति बचाने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग प्रदान करेगी.
कार्यक्रम को श्याम टुडू, राजेश मरांडी पूर्व प्रखंड नाजिर पप्पू मरांडी ने भी संबोधित किया कार्यक्रम संचालक अरुण हादसा ने किया इस अवसर पर सुमन कुमार मरांडी ,बीरबल टू डू ,वीरेंद्र मुर्मू, सुरेश हेम राम सहित बड़ी संख्या में संथाल समाज के लोग मौजूद थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
नए साल में अगर बिताना चाहते हैं,प्रकृति सुंदरता के बीच अपना समय, तो एक बार घूम आइए पुनासी डैम
jamui, कोरोना वायरस टीकाकरण का मॉक ड्रिल संपन्न, जमुई में बनाए गए थे तीन सेंटर