जमुई 18 जून 2020, सच का साथ सामाजिक संगठन एवं कौमी एकता कमेटी इस्लामनगर द्वारा जिले के खैरा प्रखंड के बानपुर पंचायत में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें डॉक्टर इबरार आलम खान द्वारा 35 से ज्यादा गरीब मरीजों का निशुल्क जांच कर इलाज किया गया.
डॉक्टर इबरार आलम खान, (MD Medicine ,Fellowship In Critical Care, Fellowship In Diabetilogy) बानपुर गांव के रहने वाले हैं. वह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं. कोरोना संकट के दौरान हुए लॉकडाउन में बानपुर में ही उपस्थित थे ,और कोलकाता नहीं जा पाए थे. तब से डॉक्टर साहब बानपुर एवं आसपास के इलाकों के गरीब मरीजों का निशुल्क इलाज कर रहे हैं.
सच का साथ एक सामाजिक संगठन है, जिसका उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को हर तरह से मदद उपलब्ध कराना है. संगठन इसी तरह का मेडिकल कैंप जिले के हर पंचायत में लगाने का ऐलान किया है. इसके लिए संगठन के मेंबर तन-मन-धन से प्रयास में लगे हुए हैं. इसमें आवश्यकता है विश्वास उम्मीद और सच का साथ का यह संगठन जिले स्तर पर कार्य करने के लिए अग्रसर है. जाती, रंग भेदभाव लिंग से ऊपर उठकर भाईचारे का संदेश देते हुए, जिले के हर एक पंचायत में कार्य करने के लिए संस्था आगे आ रही है. शिक्षा स्वास्थ्य एवं अन्य सामाजिक समस्याओं के लिए संस्था ने अपने मेंबर का नंबर जारी किया है. उपरोक्त किसी भी परेशानी में आप बेहिचक संस्था की मदद ले सकते हैं.
1. रियाज अहमद खान, अध्यक्ष एवं समाजसेवी मोबाइल नंबर 7488451419
2. कौसर खान संचालक ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल मोबाइल नंबर 8709765311
3.रिजवान खान मोबाइल नंबर 8210187290
इस मेडिकल कैंप के आयोजन में जाफर खान, जावेद खान, प्रवेज खान, हासिम खान, मोहम्मद गाजी, शमशाद, मोहम्मद इंजमाम, मोहम्मद तोहिद इलियास उपस्थित थे.
सच का साथ संगठन द्वारा बानपुर गांव में निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन
