जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में किया गया। बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी विषयों पर जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ चर्चा किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए तेज गति, शराब के सेवन, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करने वाले चालकों पर कठोर कार्रवाई कर जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज के लिए ससमय जिले के सभी अस्पतालों में आकस्मिक सेवा के तहत व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश जिला चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है,ताकि सड़क दुर्घटना में जिले में मृत्यु दर को कम किया जा सके। बैठक में मौजूद जिले के विद्यालय संचालकों को स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए निर्देश दिया गया है, कि तय सीमा से ज्यादा बच्चों को स्कूल वाहन में परिवहन ना करें। एवं स्कूल में चलने वाले सभी वाहनों के कागजात को दुरुस्त रखें। इसके साथ ही उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिले के चिन्हित ब्लैक स्पॉट की समीक्षा कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए बेहतर कदम उठाएं।
उन्होंने मौके पर मौजूद सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि समय-समय पर सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाएं इसके साथ ही जगह-जगह लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा से संबंधित साइन बोर्ड लगवाए। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अभय तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज, जिला चिकित्सा पदाधिकारी अजय भारती, डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत जिले के वरीय पदाधिकारी एवं जिले के विद्यालय संचालक उपस्थित थे।
कुमार नेहरु कि रिपोर्ट