सोनो थाना अंतर्गत डुमरी के पास एक तेज़ गति के ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गई. जिसमे ऑटो में सवार 4 लोगो में से एक युवक की मौत ऑटो से दब जाने के कारण हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वही दो युवक को मामूली चोट आई है.
मृतक युवक की पहचान सोनू कुमार 25 वर्ष पिता पप्पू रजवार सोनो इलाके के बोझायत गांव के रूप में हुई है. सोनू कुमार गुजरात के वापी शहर में मजदूरी का काम करता था वह आज ही गुजरात से अपने घर लौट रहा था घर लौटने के दौरान सोनो थाना अंतर्गत डुमरी में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटने से हुए हादसे में उसकी मौत हो गई. सोनू के कमाई से ही उसके घर का खर्च चलता था हादसे में मौत होने की वजह से परिवार में गम का माहौल है वही आक्रोशित ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर डुमरी के समीप सड़क जाम कर दिया.
वही उसी ऑटो में एक और मजदूर कोलकाता से अपने घर वापस लौट रहा था. जो गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसको इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत को देखकर डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान माणिक रविदास सोनो के केशोफरका गांव के रूप में हुई है.
कुमार नेहरू के साथ योगेंद्र प्रसाद कुंदन की रिपोर्ट