जमुई, सतगामा मोड़ के समीप शनिवार की देर रात बाईक को तेज रफ्तार कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर मे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान सुरेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह 55 वर्ष पिता भूपेंद्र सिंह सदर थाना क्षेत्र के उझडी गांव के रूप मे हुई है।
परिजनों का कहना है कि वह अपने घर उझंडी गांव से से देर रात 12:00 बजे बिहारी बालू घाट पेट्रोलिंग के लिए जा रहे थे। जहा पर वे मुंशी के काम करते थे। तभी सतगामा मोड़ के पास मलयपुर की और से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे इनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बाइक के टक्कर में मृतक के सर और पैर में चोट लगने की बात बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया लेकिन कार के नंबर प्लेट टूट के घटनास्थल पर ही गिर गया था।जिसका नंबर 0001 बताया जाता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के बाद मृतक शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क