जमुई समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में आज जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान जिले में सहज चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में जमुई जिले के सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने एवं डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर मे उपलब्ध 77 बेड के अलावा और अतिरिक्त 40 बेडो की व्यवस्था किए जाने से संबंधित कार्य योजना के बारे में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी गई.
जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में 77 बेड की व्यवस्था है. इसके अतिरिक्त और 40 बेड की व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन जमुई को दिया गया है. साथ ही राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में जमुई जिले के सदर अस्पताल में 1000 एलपीएम उत्पादन वाले ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है.