लोजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह समस्तीपुर लोकप्रिय सांसद माननीय प्रिंस राज ने बिहार के मक्का किसानों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पिछले वर्ष पूर्व के भांति इस वर्ष सरकार ने मक्का का MSP निर्धारित नहीं किया है. जिसके कारण किसानों को लागत मूल्य से कम पर ही अपनी फसल को बेचना पड़ रहा है। एक तरफ सरकार मुहिम चला रही है,कि किसानों को दोगुनी आय हो जिसके दिशा में समुचित कार्य कर रही है, जबकि वही मक्का का MSP निर्धारित नहीं होने के कारण वास्तविक मूल्य भी नहीं मिल रहा है।अतः किसानों की दयनीय स्थिति बनी हुई है।
सांसद प्रिंस राज ने कहा की किसानों के दयनीय स्थिति को देखकर माननीय उच्च न्यायालय ने भी संज्ञान लिया है। अतः आप देश के प्रधान सेवक होने के कारण आपसे आग्रह है,कि किसानों के हित में और उनके स्थिति को देखकर प्रखंड स्तर पर मक्का क्रय केंद्र खोलकर MSP दर निर्धारित कर खरीद करवाने की व्यवस्था करने की कृपा करें तथा उचित मूल्य दिलाने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।
संवाददाता मुकेश कुमार पासवान की रिपोर्ट