बरहट, सरकारी काम मे बाधा डालने व हथियार से लैस होकर मारपीट का आरोप लगाते हुए बरहट गांव के वार्ड सदस्य कीस्टो पंडित ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।दिए आवेदन में वार्ड सदस्य ने बताया कि दिनांक-11/01/2023 को समय 11 बजे दिन में मेरे घर पर पंचायत ने विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत विकास कार्यों के क्रियान्वयन हेतु बैठक चल रही थी।जिसमें पंचायत के सभी वार्ड सदस्य भी उपस्थित थे।इसी बीच राजकुमार यादव पिता कलु यादव, उमेश कुमार पिता स्व० गणेश यादव, ग्राम-भरकहुआ टोला लीलमी एवं 10 से 15 अज्ञात बदमाशों ने हथियार से लेस होकर आये एवं सभी भद्दे नदे गाली गलोज करने गले तथा लाठी-डण्डा से मारपीट करने लगा।वहिं बदमाशों ने विपक्षीगण अन्य नेतृत्व में ग्राम पंचायत बरहट में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत चल रहे विकास कार्यों में कानून को हाथ में लेकर विधि-विरूध तरीके से अनावश्यक बाधा एवं रुकावट डालने के आशय से उक्त घटना किया है।
उक्त बदमाशों ने विपक्षियों द्वारा सरकारी कार्य करने पर सभी वार्ड सदस्यों को एवं उसके परिवारिक सदस्यों जान मारने एवं झुठे असत्य एवं अधारहीन आरोप लगाकर असत्य एवं अशलील मुकदमा में फसाकर जेल भेजने की भी धमकी दिया है ।विपक्षियों के क्रिया-कलाप एवं सत्य व्यवहार से वार्ड सदस्यों एवं सरकारी कार्यों में सहयोग करवाने वाले लोगों एवं उनके परिवारिक सदस्यों की जानमाल की भी असुरक्षा को लेकर भयभीत है।वहीं इस घटना को लेकर बार्ड सदस्य ने थाना सहित प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि वार्ड सदस्य के द्वारा थाने में आवेदन दी गई है मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट