मलयपुर, सरस्वती पूजा शांति पूर्ण रुप से संपन्न कराने लेकर रविवार को मलयपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने का लोगों ने निर्णय लिया। बैठक में उपस्थित लोगों से थानाध्यक्ष ने कहा कि बिधा की देवी माँ सरस्वती की पूजा 26 जनवरी के ही दिन मनाया जाएगा। सभी पूजा कमीटी को प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। पूजा को लेकर सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसे हर हाल में पालन कराया जाएगा। 28 जनवरी को संध्या हरहाल में प्रतिमा बिसर्जन करना है।
पूजा के दौरान शांति व्यवस्था व डीजे पर अश्लील गाना ना बजे जिसको लेकर थाना क्षेत्र के दर्जनों डीजे मालिकों पर धारा 107 तहत करवाई की गई है। पूजा पंडाल तथा प्रतिमा बिसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने की अगर सूचना मिली तो संबंधित पूजा कमेटी तथा डीजे मालिक पर कार्रवाई की जाएगी।और डीजे को जप्त कर लिया जाएगा। अगर कोई भी पूजा कमिटी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराएंगे तो उसे अनुमंडल से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। बैठक में प्रखंड प्रमुख रुवेन कुमार सिंह,मुखिया अनीता देवी, कपिल देव प्रसाद,प्रशिक्षु एसआई ब्यूटी ,कुमारी शिल्पी कुमारी, अशोक रावत सुरेंद्र कुमार तांती,बलराम यादव ,संजीत कुमार,बबलू कुमार सिंह,देवनीति सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट