राजगीर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को राजगीर भ्रमण के दौरान नए रोपवे के निर्माण कार्य का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने रोप एवं यात्रियों के पहुंचने के रास्ते की भी जानकारी ली, नए रोपवे के बारे मैं जानकारी दी गई कि इसका एक्सईलेशन अपने आप में यूनिक है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रोप एवं रास्ते के बगल में मजबूत रेलिंग देने के निर्देश दिए ताकि यात्री सुरक्षित आ जा सके. निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया और साथ ही पुराने रोपवे का निरीक्षण किया.
नए रोपवे के निर्माण कार्य की निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने घोड़ा कटोरा का भ्रमण के दौरान घोड़ा कटोरा पार्क, घोड़ा कटोरा झील का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जंगल के कचरे अथवा अवशेष को जलाएं नहीं बल्कि इसे एक जगह किसी गड्ढे में रखते हैं ताकि वह खाद रूप में परिणत हो सके .अवशेष जलाने से प्रदूषण होता है.
इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने वेणु वन का भी निरीक्षण किया वेणु वन में चल रहे निर्माण का आज का उन्होंने बारीकी से जायजा लिया और अधिकारियों को सुंदरीकरण से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने तालाब में मछली एवं बत्तख को दाना खिलाया.
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राजगीर का नया रोपवे 25 अक्टूबर 2019 तक बनकर तैयार हो जाना था. लेकिन कुछ मॉडिफिकेशन कार्य के साथ-साथ करोना के चलते इसमें कुछ देरी हुई. इसे हर हाल में फरवरी से पहले तैयार कर लेना है मुख्यमंत्री ने कहा कि यह 26 सौ वर्ष पुरानी जगह है. जहां भगवान बुद्ध स्वयं भ्रमण के लिए आए थे. इस को आधार बनाकर जितना संभव हो सके इसका विस्तार किया जा रहा है. इसके निर्माण से पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भी काफी सुविधा होगी.
धर्मेंद्र कुमार के साथ सुनील कुमार की रिपोर्ट