जमुई/चकाई, लोगों को पौधारोपण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को प्रखंड के चंद्रमंडी पंचायत अंतर्गत भिखनीताड़ गांव में सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य नरेश प्रसाद वर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता आनंदी शर्मा, ग्रामीण चौकीदार मेनूका देवी द्वारा संयुक्त रुप से आम ,अमरूद ,अंगूर ,मेहगुनी, शीशम ,सागवान कटहल सहित 120 से अधिक फलदार पौधारोपण किया गया.
इस अवसर पर लगाए गए पौधों को रखरखाव एवं देखभाल करने का भी संकल्प लिया गया. इस अवसर पर आनंदी शर्मा ने कहा कि आज मानव जाति को स्वच्छ पर्यावरण की सख्त आवश्यकता है. इसलिए सभी लोगों को वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है .वृक्षारोपण से ही स्वच्छ पर्यावरण की कल्पना की जा सकती है. उन्होंने सभी लोगों से अपने अपने निजी जमीन पर पौधारोपण करने की अपील की. पंचायत समिति सदस्य नरेश वर्मा ने भी लोगों को पर्यावरण जागरूकता के लिए अभियान चलाने का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर विमलेश राणा ,महेश राणा, प्रशांत कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट