सोनो, प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सल क्षेत्र में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य एसएसबी 16 वी बटालियन ने कराया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन। सामाजिक चेतना अभियान के तहत एसएसबी 16वीं के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव के दिशा निर्देश में हरलवाटांड क्षेत्र में फुटबॉल स्पर्धा का आयोजन प्रारंभ हुआ। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रह रहे आदिवासी समुदाय के बीच खेल भावना जागृत करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास सशस्त्र सीमा बल द्वारा विगत कई वर्षों से किया जा रहा, जिसके परिणाम स्वरूप चरकापत्थर के लगभग सभी सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले युवा बढ़-चढ़कर खेलों में भागीदारी कर रहे , 6 दिनों तक चलने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट में रुझनिया, मोहनाडीह, तेतरिया और पनारी की विजेता टीम मरियम पहाड़ी, डूमर जोरा, हरलवाटांड और नैनी पत्थर की विजेता टीम से आगामी 15 दिसंबर को मुकाबला करेगी। फुटबॉल मैच के आयोजन पर सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवाओं में आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ाते हुए खेल भावना के उद्देश्य टूर्नामेंट का आयोजन कराया जा रहा, जिससे युवा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वयं को दक्ष करते हुए बड़े स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार करें। आयोजित कार्यक्रम में एसएसबी के जवान सहित दर्जनों की संख्या में युवा और ग्रामीण उपस्थित हुए।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट