बरहट, प्रखंड के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय ज्यादा दूर रहने से पदाधिकारियों के पास जाने आने में परेशानी होती थी। लोगों की परेशानियों को देखते हुए सरकार ने प्रत्येक पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने का निर्णय लिया था। लेकिन बरहट प्रखंड में यह योजना फाइलों में सिमटकर रह गई। सालों बीत जाने के बाद भी प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हो पाई है। वही प्रथम फेज में भवन निर्माण को लेकर चार पंचायत के मुखिया ने भूमि चिन्हित कर उसका ब्योरा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को भेजा है।
पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र पाल ने अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद को चिट्ठी लिखकर प्रखंड के चार पंचायतों में चिन्हित जगहों का सर्वे कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही है। इस तरह बरहट प्रखंड के 4 पंचायतों को जल्द ही अपना पंचायत सरकार भवन उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए विभाग ने भूमि सर्वे का काम शुरू कर दिया है। पंचायत सरकार भवन बन जाने के बाद पंचायत के लोगों को अपने काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उनका सारा काम एक छत के नीचे हो जाएगा। पंचायत राज पदाधिकारी के पत्रांक 147 के अनुसार प्रखंड के डाढा, बरियारपुर,नूमर व मलयपुर पंचायत के मुखिया द्वारा चिन्हित भूमि प्रस्तुत किया गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट देने की बात कही है। पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा लिखी गई चिट्ठी में डाढ़ा पंचायत के मुखिया द्वारा खाता संख्या 225, खसरा 1529, रकबा एक एकड़ ,नूमर पंचायत के मुखिया द्वारा खाता संख्या 130, खसरा 1518 ,रकबा 85 डिसमिल, बरियारपुर पंचायत के मुखिया द्वारा खाता संख्या 01,खसरा संख्या 661-62, रकबा 50 डिसमिस एवं मलयपुर पंचायत के मुखिया द्वारा खाता संख्या 69 ,खसरा 320, रकबा 54 डिसमिल स्थल चयन कर पेश किया गया है। जिसे जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।
कहते हैं पंचायत राज पदाधिकारी
पंचायत राज पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार पाल ने बताया कि जमीन प्रतिवेदन उपलब्ध होने के बाद जल्द ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शेष बचे पंचायत के मुखिया से भी जमीन चिन्हित करने की बात कही गई है। शीध्र ही सभी पंचायतों को अपना सरकार भवन होगा।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट