सिकंदरा,शनिवार की सुबह सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिझौड़ी गांव के कपूरचंद आहार के समीप एक कुएं से युवक का शव मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना सिकंदरा थाने को दी गई। मृतक युवक का पहचान सिझौड़ी गांव निवासी फुलदेव महतो के 21 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार के रूप में की गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि मोहन कुमार विक्षिप्त था। शुक्रवार की सुबह घर से खाना खाकर निकला और शनिवार की सुबह लोगों के द्वारा सूचना मिली इसकी लाश कुए में है। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे सिकंदरा थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक, अवर निरीक्षक मकसूद खान, सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद तय्यब एवं जवानों के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया.
सिकंदरा से प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट
सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिझौडी गाँव के के कपूरचंद आहार के समीप कुएं से शव मिलने से मचा हड़कंप
