जमुई,सिमुलतला थाना अंतर्गत लाहावन में बीते 9 अगस्त को माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से अपराधियों ने 54120 रुपए, मोटरसाइकिल और टैब की तीन अपराधियों द्वारा लूट कर ली गई थी। जिसके बाद 21 अगस्त 22 को लाहावन में एक दूधवाले से बाइक और मोबाइल छीन कर तीन अपराधी फरार हो गए थे। अपराधियों ने मोटरसाइकिल लूटने के क्रम में दूधवाले के ऊपर फायर भी कर दिया था, जिससे दूध वाला जख्मी हो गया था। इस मामले में सिमुलतला थाने में मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देश पर लगातार पुलिस की टीम और डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट की टीम लगातार अपराधियों के धरपकड़ के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी कर रही थी। जिसके बाद पुलिस की टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अमन कुमार, पिता वेदानंद सिंह पता भंडार, थाना टेटिया बंबर, जिला मुंगेर और धर्मेंद्र कुमार रवानी, पिता भुवन कुमार रवानी, पता सरामा, थाना सरामा, जिला देवघर को गिरफ्तार किया है। जिसके निशानदेही पर दोनों लूटी गई मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया गया।
पुलिस ने इस मामले में लूट का बाइक और मोबाइल खरीदने के आरोप में मुंगेर जिला के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र से रोशन कुमार, सिदजनु कुमार, शिवम कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में चार अपराधी जिसमें सिमुलतला के पंकज कुमार, जसीडीह थाना क्षेत्र देवघर के पंकज कुमार, विकू सिंह, प्रमोद यादव फरार हैं, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश बना रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बाइक लूट गिरोह का मुख्य सरगना विकु सिंह है, वह फेसबुक पर भी अपना दबदबा कायम करने के लिए डॉन नाम का प्रयोग करता है।
पुलिस ने चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरमारा कब्रिस्तान के पास हुई माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लुट की घटना का किया उद्घाटन
चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरमारा कब्रिस्तान के पास बीते 23 अगस्त को दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने दो लाइनर की मदद से माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से ₹81422, टैब और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त एक लाइनर छेदी दास उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार किया है। वह इस मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपी की गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि इस कांड में शामिल एक अपराधी रजौन बांका निवासी करण पासवान फरार है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट