सुदूर इलाका भीमबाध में सीआरपीएफ 215 G बटालियन के द्वारा गरीबों के बीच कंबल, साड़ी,रेडियो, मच्छरदानी आदि सामानों का वितरण किया गया. सीआरपीएफ कमांडेंट श्री मुकेश कुमार के दिशा निर्देश पर आज भीमबाध मे पुलिस पब्लिक के बीच अच्छे संबंध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम चलाया गया.विगत कई दिनों से जबरदस्त ठंड मे वृद्धि होने के कारण गरीब तबके के लोगों को काफी परेशानी बढ़ गई है. सीआरपीएफ द्वारा गरीबों के बीच भीमबाध मध्य विद्यालय खडगपुर में कैंप लगाकर कई महिलाओं को साड़ी एवं पुरुषों को मच्छरदानी, कंबल, रेडियो बांटा गया. वितरण का कार्य लगभग 200 लोगों के बीच किया गया .
सीआरपीएफ 215 G कंपनी के असिस्टेंट कमाडेड अरविंद कुमार राय ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम लोगों की है,उसी प्रकार आप लोगों को भी जागरूक होकर अपने क्षेत्र में हो रहे किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना की सूचना हो तो हम लोगों को दें. हम लोग तुरंत उस पर कार्यवाही करेंगे.तभी आपके क्षेत्र में अमन शांति आ सकता है. पुलिस पब्लिक के बीच अच्छे संबंध रहने के बाद ही कोई सफलता हाथ लगती है.इस मौके पर सीआरपीएफ 215 के सहायक कमांडेंट श्री अरविंद कुमार रॉय, निरीक्षक अमृत लाल पटेल एवं भीमबाध सरपंच भरत ठाकुर , दर्जनों सी आर पी एफ के जवान, सैकड़ो भीमबाध के ग्रमीण समाजसेवी एवं सैकड़ों गांव के लोग मौजूद थे.
सुनील कुमार की रिपोर्ट
देखें वीडियो,भीम बांध में CRPF,G-कंपनी 215 बटालियन द्वारा गरीबों के बीच कंबल साड़ी रेडियो एवं अन्य सामान का वितरण