लक्ष्मीपुर, सीआरपीएफ 215 जी बटालियन एवं लक्ष्मीपुर थाना के संयुक्त अभियान में हार्डकोर नक्सली धर्मेंद्र कोडा पिता महेश कोरा ग्राम चौकिया थाना लक्ष्मीपुर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान पोलिंग पार्टी और जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से लैंडमाइंस ब्लास्ट में शामिल था.
लोकसभा चुनाव के दौरान सवा लाख बाबा के पास दिया था घटना को अंजाम
लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान दिनांक 10/04/ 14 को एफ/131 बटालियन के पोलिंग पार्टी , जवान अपने निर्धारित बूथ पर सवालाख बाबा के पास जमुई गंगटा मुख्य मार्ग दो किलोमीटर दूरी से जब गुजर रहे थे.तो उसी जगह नक्सलियों के द्वारा पोलिंग पार्टी और जवानों को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से लैंडमाइंस ब्लास्ट किया गया और नजदीक पहाड़ी जंगली क्षेत्र से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया जिसमें 10 जवान घायल हुए. तथा कुछ नक्सली भी घायल होने की सूचना मिली थी. उक्त घटना में नक्सली धर्मेंद्र कोडा पिता महेश कोरा ग्राम चौकिया थाना लक्ष्मीपुर भी शामिल था.
Viral Video: मामी को हुआ भांजे से प्यार, सामाजिक मर्यादा को तार-तार करते हुए दोनों ने किया शादी
सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट मुकेश कुमार के निर्देशानुसार उप कमांडेंट संदीप, सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार राय, जी/ 215 बटालियन भीमबांध के जवान एवं लक्ष्मीपुर थाना के संयुक्त अभियान में धर्मेंद्र कोडा को गिरफ्तार किया गया. उक्त घटना के विरुद्ध धर्मेंद्र कोड़ा के ऊपर गंगटा थाना कांड संख्या 83/14 दिनांक 10/04/14 दर्ज है.
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट