चकाई/जमुई,चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत भातूरायडीह मोड़ के समीप चार दिन पूर्व हुए सीएसपी संचालक से लूट मामले में पुलिस ने थाना क्षेत्र के कर्णगढ़ गांव से दो युवक को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार युवकों में करनगढ़ निवासी नामजद आरोपी मुन्ना सिंह व श्रवण सिंह शामिल हैं. पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है.बताते चलें कि चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसकीटांड़ चौक स्थित फिनों बैंक पेमेंट सीएसपी सह इलेक्ट्रॉनिक समान के दुकान संचालक से दुकान बंद कर अपने कोराने गांव स्थित घर जाने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार की रात हथियार के बल पर 1लाख 71 हज़ार लूट लिया था.
देखें वीडियो,चंद्रशैली पुल पर हमला कर लेवी मांगने वाले अपराधी हुआ गिरफ्तार, नए गिरोह बनाकर घटना को दिया था अंजाम
बदमाशों ने भातूरायडीह मोड़ के समीप चकाई देवघर मार्ग से कोराने गांव जाने वाले ग्रामीण पथ में थोड़ा आगे बढ़ते ही पीछे से उसकी बाइक में ठोकर मारकर उसे गिरा दिया था और पिस्तौल का भय दिखाते व जान मारने की धमकी देते हुए कंधे में लटके रुपये भरे बैग को छीन लिया था.बैग छीनने के बाद तीनों बदमाश अपनी बाइक से फरार हो गए थे.
इस संबंध में सीएसपी संचालक द्वारा चंद्रमंडीह थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उसने पुलिस को दुकान बंद करते समय करनगढ़ के युवक द्वारा रुपये की निकासी किये जाने की बात बताते हुए उसके लूट की घटना में शामिल होने की आशंका जताई थी.उसके आधार पर बुधवार को पुलिस द्वारा दोनो युवक की गिरफ्तारी की गई.
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Jamui, यूको बैंक के 78 स्थापना दिवस पर चकाई में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन