खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में आग लगने से हुआ हादसा
जमुई/चकाई, सूरत में आग से झुलसने से चकाई थाना क्षेत्र के मतेडीह निवासी मृत दोनों मजदूर युवकों का घर पहुंचा। सभी को एम्बुलेंस द्वारा घर लाया गया। मृतकों का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से गांव गूंज उठा। जिससे गांव का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया। वहीं जख्मी युवक रमेश यादव को भी घर लाया गया। जिसे इलाज के लिए परिजनों द्वारा देवघर के कुंडा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों में मतेडीह निवासी बालेश्वर यादव के पुत्र गंगाधर यादव एवं चेड़ी यादव का पुत्र वरुण यादव शामिल है।
मृतक एवं जख्मी युवक लंबे समय से सूरत में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। मृतक में शामिल वरुण यादव अविवाहित है। जबकि गंगाधर की तीन वर्ष पूर्व चकाई थाना के कोकहरा गांव में शादी हुई थी। उसको दो वर्ष का एक बेटा है। उसकी मौत से पत्नी मुन्नी देवी का रो रोकर बुरा हाल है। उसे अपना एवं बेटे के भरण पोषण की चिंता सता रही है। पिता बालेश्वर यादव बुढ़ापे का सहारा छीन जाने से बदहवास हैं। वही हाल वरुण के परिजनों का भी है। परिजनों ने बताया कि सूरत में एक सप्ताह पूर्व खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग जाने से तीनों युवक आग से झुलसकर जख्मी हो गये थे। जख्मी हालत में तीनों को गांव के वहां रह रहे अन्य युवकों द्वारा ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के क्रम में गंगाधर यादव एवं वरुण यादव की मौत हो गयी जबकि रमेश यादव को इलाज के लिए देवघर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विकास कुमार लहेरी की रिपोर्ट