जमुई, बुधवार को सेवानिवृत जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित की गई।मौके पर रेल डीएसपी किउल इमरान परवेज ने संबोधित करते हुए कहा कि अशोक बाबू के कार्यकाल से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। ये ऐसे अधिकारी हैं जिनके ऊपर सेवा के प्रारंभ से लेकर विदाई समारोह तक पुलिस विभाग के द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।यह प्रत्येक पुलिसकर्मियों एवं विभाग के लिए बड़ी बात है।कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे।इनका सरल स्वभाव सभी को आकर्षित करता है।सभी से मिलकर काम किया।जूनियर अधिकारियों के बीच अपने कार्यो के प्रति समर्पित रहने के लिए वे हमेशा आदर्श बने रहेंगे। विदाई समारोह के मौके पर सेवानिवृत्त थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह के साथ काम किए अधिकारियों ने अपना उद्गार व्यक्त किया।उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की।रेल थानाध्यक्ष से सेवानिवृत्त हुए अशोक कुमार साह ने कहा कि सेवा के दौरान सभी का सहयेाग मिला।रेल थाना जमुई में मिले प्यार को हम भूल नहीं सकते।बता दें कि रेल थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने पर नए थानाध्यक्ष के तैनात होने तक फिलहाल रेल थाना जमुई की कमान थाना में तैनात एएसआई राजेश कुमार को दी गई हैं।मौके पर आरपीएफ रेल इंस्पेक्टर निधि दिक्षित, रेल थानाध्यक्ष झाझा अनिल कुमार,किउल थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारी व जवान उपस्थित थे।
बरहट से शाशिलाल की रिपोर्ट